प्रेम प्रसंग में घर से गई थी वैष्णवी हरियाणा से 9 महीने बाद हुई बरामदगी
बोकारो: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरमा गांव की रहने वाली वैष्णवी कुमारी, जो 17 अप्रैल 2025 से पूरा बाजार से अचानक लापता हो गई थी, को पुलिस ने करीब 9 महीने के लंबे अनुसंधान के बाद हरियाणा के मानेसर से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस की लगातार मशक्कत आखिरकार रंग लाई।
मृतका के पिता सुंदरलाल तुरी द्वारा बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए पिंड्राजोरा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि वैष्णवी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले कृष्ण कुमार के साथ रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, वैष्णवी और कृष्ण कुमार की मुलाकात वर्ष 2023 में चास कॉलेज में परीक्षा के दौरान हुई थी। कृष्ण कुमार अपने एक मित्र के साथ परीक्षा दिलाने पहुंचा था। इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। कृष्ण कुमार ने वैष्णवी को शादी का प्रस्ताव दिया, हालांकि वैष्णवी ने स्पष्ट किया था कि ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही वह विवाह करेगी।
इसके बाद कृष्ण कुमार रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया। लौटने के बाद 17 अप्रैल 2025 को वैष्णवी उसके साथ घर से चली गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला, तब अपहरण का मामला दर्ज कराया गया।
👩👩👧 मां ने जताई खुशी, पुलिस की सराहना
वैष्णवी की मां ने बेटी की सकुशल बरामदगी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस लगातार उनकी बेटी को खोजने में लगी हुई थी। उन्होंने एसपी और थाना प्रभारी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वैष्णवी अपने प्रेमी के साथ शादी कर सुखी जीवन जीना चाहती है, जिस पर परिवार को कोई आपत्ति नहीं है।
⚖️ पुलिस का बयान
चास के एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कई मामलों में प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवतियां घर से चले जाते हैं और परिजन अपहरण की आशंका में परेशान हो जाते हैं। इस मामले में दोनों बालिग हैं। वैष्णवी ने बताया कि उसका जन्म वर्ष 2002 है और उसने वर्ष 2017 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। न्यायालय में वैष्णवी का बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।







