उपायुक्त अजय नाथ झा ने बीमा जागरूकता वैन को किया रवाना
बोकारो। बुधवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अजय नाथ झा ने स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस द्वारा संचालित जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (LDM) अबिद हुसैन, बैंक ऑफ इंडिया जोनल कार्यालय के प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र मिश्रा तथा एसयूडी लाइफ के बिपिन बिहारी मौजूद थे।
जिले के 100 से अधिक गांवों में पहुंचेगी बीमा जागरूकता वैन
यह अभियान स्टेट इंश्योरेंस प्लान – झारखंड के तहत शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत जागरूकता वैन 26 नवंबर 2025 से चंदनकियारी, कसमार, नावाडीह तथा पेटरवार प्रखंडों का भ्रमण करेगी। वैन 100 से अधिक गांवों और 20 ग्राम पंचायतों में जाकर पंचायत स्तरीय गतिविधियों, नुक्कड़ नाटक और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से बीमा योजनाओं पर जागरूकता फैलाएगी।
अनक्लेमड अमाउंट – योर मनी, योर राइट पर विशेष फोकस
अभियान का प्रमुख आकर्षण वित्तीय सेवा विभाग (DFS) की पहल —
“Unclaimed Amount – Your Money, Your Right” है।
इस पहल के तहत लोगों को बीमा कंपनियों और बैंकों में जमा अनक्लेम्ड राशि की पहचान, उसकी स्थिति और राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी, ताकि नागरिक अपने वित्तीय अधिकारों का लाभ उठा सकें।
पीएमजेजेबीवाई पर व्यापक जन-जागरूकता
अभियान में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। इसमें पात्रता, वार्षिक प्रीमियम तथा ₹2 लाख का जीवन बीमा कवर जैसे बिंदुओं को स्पष्ट किया जाएगा।
पंचायत स्तरीय गतिविधियों, ऑडियो–विजुअल माध्यमों और ग्राम संवाद के जरिए यह पहल बोकारो जिले में वित्तीय साक्षरता और बीमा लाभों की पहुंच को मजबूत करेगी।







