- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIMEबहन की शादी में पहुंचे भाई का अगवा, राँची पुलिस ने 20...

बहन की शादी में पहुंचे भाई का अगवा, राँची पुलिस ने 20 घंटे में सकुशल किया बरामद; चार अपराधी गिरफ्तार

spot_img

बहन की शादी में पहुंचे भाई का अगवा, राँची पुलिस ने 20 घंटे में सकुशल किया बरामद; चार अपराधी गिरफ्तार

राँची के दलादली क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह से कर्ज विवाद को लेकर युवक का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राँची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में पीड़ित को सकुशल बरामद कर लिया तथा बिहार के गया जिले के डोभी से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर राँची ले आई।


घटना ऐसे हुई – शादी में पहुंचे युवक का अपहरण, फोन पर फिरौती की मांग

आरा (बिहार) निवासी वादी शिवशंकर प्रसाद (65 वर्ष) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 23 नवंबर 2025 की रात उनकी बेटी की शादी द पैलेस बंक्वेट हॉल, राँची में थी। रात लगभग 2 बजे उनके बेटे सुमित सोनी ने फोन कर बताया कि चार अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया है और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। धमकी दी गई कि पैसा नहीं देने पर उसे जान से मार दिया जाएगा।


एसएसपी के निर्देश पर टीम का गठन, राँची पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस ने त्वरित छापेमारी अभियान चलाया और अपराधियों की लोकेशन का पता लगाया।

टीम ने डोभी, गया (बिहार) से ऑपरेशन चलाकर अपहृत सुमित सोनी को सकुशल बरामद किया और चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर राँची लाया।


कर्ज विवाद बना अपहरण का कारण

पूछताछ में अपराधियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सुमित सोनी को कुछ समय पहले कर्ज के रूप में दी गई रकम वापस लेने के लिए पूरे घटनाक्रम की साजिश रची थी। उसी उद्देश्य से वे आरा से एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार से राँची आए और शादी समारोह के दौरान मौका पाकर उसे अगवा कर लिया।

उन्होंने पीड़ित के पिता से कहा कि गहने और जमीन बेचकर किसी तरह 20 लाख रुपये की व्यवस्था करें।


गिरफ्तार अपराधियों के नाम-पता

  1. नारायण कुमार, 24 वर्ष
    पिता – बिनोद कुमार, पता – तरी मुहल्ला, थाना – आरा, जिला – भोजपुर (बिहार)

  2. सोनू कुमार विश्वकर्मा, 28 वर्ष
    पिता – ओमप्रकाश विश्वकर्मा, पता – सेंडीगेट, थाना – आरा, जिला – भोजपुर (बिहार)

  3. सुमित कुमार, 30 वर्ष
    पिता – बिनोद कुमार, पता – सामी पट्टी, थाना – हाजीपुर, जिला – वैशाली (बिहार)

  4. हर्ष कुमार, 26 वर्ष
    पिता – संजय सिंह, पता – अबरपुल, थाना – आरा, जिला – भोजपुर (बिहार)


बरामद सामान

  • विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन

  • घटना में प्रयुक्त सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (रजिस्ट्रेशन संख्या: BR01FA8738)


छापामारी टीम

  1. पुअनि सत्य प्रकाश उपाध्याय, प्रभारी दलादली TOP

  2. पुअनि देवानंद कुमार यादव, नगड़ी थाना

  3. पुअनि संदीप राज, दलादली TOP

  4. आरक्षी पंकज कुमार चौधरी

  5. आरक्षी अनोद कुमार यादव

  6. हवलदार दिलीप ठाकुर

  7. हवलदार संजय मिंज

  8. तकनीकी शाखा, राँची की टीम


पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी वारदात

राँची पुलिस की तत्परता और सटीक तकनीकी विश्लेषण के कारण अपहृत युवक की जान बच गई। समय पर पुलिस टीम की कार्रवाई से फिरौती और संभावित हत्या की साजिश नाकाम हो गई।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img