बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
बोकारो: बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने बुधवार को अपने विधायक कार्यालय में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक श्वेता सिंह ने कहा,
“पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती के अवसर पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।
उनका शानदार, जोशीला और साहसिक नेतृत्व सदैव प्रेरणा देता रहेगा। देश की एकता और अखंडता के लिए दिया गया उनका अंतिम बलिदान लाखों सलाम का हकदार है। उनके पक्के इरादे और जनता की सेवा के प्रति समर्पण ने भारत के विकास यात्रा पर अमिट छाप छोड़ी है।”
इंदिरा गांधी का योगदान स्मरण किया गया
विधायक ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की इकलौती संतान थीं और बचपन से ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी रहीं।
वे 1966 से 1977 तक और पुनः 1980 से लेकर 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।
इंदिरा गांधी को ‘आयरन लेडी’ के रूप में भी जाना जाता है।
उनके कार्यकाल में —
1971 का भारत–पाक युद्ध एवं बांग्लादेश का निर्माण
बैंक राष्ट्रीयकरण
हरित क्रांति की शुरुआत
भारत का पहला परमाणु परीक्षण
जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय हुए।
31 अक्टूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर उपस्थित थे—
पवन झा, गोपाल चंद्र गोराई, कुंज बिहारी पाठक, प्रभात रंजन, बिस्वाजीत सिंह, राहुल चटर्जी, राम कुमार मिश्रा, संजय प्रजापति, फसी उर रहमान, शम्भु दास, अमृत बावरी, चंद्रशेखर सिंह, मोहम्मद हसन इमाम, मोहम्मद मेराजुद्दीन, अजय शर्मा सहित अन्य लोग।







