तेज रफ्तार कार की घटना के बाद सख्ती, चेकिंग में पकड़ा गया हथियारबंद युवक
रांची: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बड़ा खुलासा हुआ। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गौरव राय उर्फ शेरा, निवासी—जोकहरी, थाना सरैया, जिला आरा (बिहार) के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई उस समय की गई जब चुटिया थाना क्षेत्र में एक कार सवार चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कई राहगीरों को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एंटी-क्राइम ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान लगाया गया।
पुलिस को देखते ही स्कूटी मोड़ी, पीछा कर पकड़ा गया युवक
पावर हाउस चौक के पास चेकिंग के दौरान—
एक सिल्वर ड्युट स्कूटी पर सवार युवक
चुटिया से नामकुम की ओर जा रहा था
पुलिस को देखते ही गाड़ी मोड़कर भागने लगा
पुलिस ने तुरंत पीछा किया और उसे पकड़ लिया।
तलाशी में युवक की कमर से लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुई।
पूछताछ में उसने अपना नाम गौरव राय उर्फ शेरा बताया और खुद को सुजीत सिन्हा गिरोह का सदस्य स्वीकार किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी जेल भेजा गया
इस संबंध में चुटिया थाना कांड संख्या 250/2025, दिनांक 18.11.2025 दर्ज किया गया है।
अपराधी के विरुद्ध—
धारा 111(2) BNS
धारा 25(1-B) A/26 Arms Act
के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जप्त सामान की सूची
एक लोडेड देशी पिस्टल
एक सिल्वर रंग की ड्युट स्कूटी
छापामारी एवं चेकिंग दल में शामिल अधिकारी
पु.नि. एवं थाना प्रभारी चुटिया – पूनम कुजूर
पु.अ.नि. भवेश कुमार
पु.अ.नि. जितेन्द्र मिश्र
पु.अ.नि. विवेक कुमार
पु.अ.नि. निरंजन कुमार महतो
स.अ.नि. विश्वनाथ चौधरी
चा.अ. नंदकिशोर उरांव
हविलदार रामलाल राम
चुटिया थाना सशस्त्र बल







