बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण और अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी बनाने की मांग
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के स्थगित विस्तारीकरण को पुनः प्रारंभ करने और बोकारो जनरल अस्पताल (BGA) को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का दर्जा देने की मांग को लेकर हज़ारों पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे गए।
शनिवार को सेक्टर-2 मुख्य डाकघर से इन हस्ताक्षरित पोस्टकार्डों की पहली खेप प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के नाम रवाना की गई। यह पोस्टकार्ड मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर रामचन्द्र उराँव को सौंपे गए। इस अवसर पर बीएसएल के प्रथम विस्थापित और डीजीएम पद से सेवानिवृत्त इंजीनियर प्रदुमन प्रसाद साव समेत कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और नेताओं की मौजूदगी रही।
महाहस्ताक्षर अभियान के तहत भेजे गए पोस्टकार्ड
यह पोस्टकार्ड कुमार अमित के नेतृत्व में चलाए जा रहे महाहस्ताक्षर अभियान का हिस्सा हैं। इस अभियान में बोकारो के हर वर्ग के लोग शामिल होकर अपनी मांग प्रधानमंत्री तक पहुँचा रहे हैं।
कुमार अमित ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद पोस्टकार्डों की अगली खेप भी प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक विस्तारीकरण की परियोजना पर कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता।
पोस्टकार्ड की प्रासंगिकता फिर हुई जीवित
पोस्टमास्टर रामचन्द्र उराँव ने कहा कि इस अभियान ने समाज में पोस्टकार्ड की प्रासंगिकता को पुनः जीवन्त कर दिया है। नई पीढ़ी को पोस्टकार्ड से परिचित होने का अवसर मिल रहा है।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस मौके पर विस्थापित नेता अब्दुल अख़्तर रब, शिव कुमार प्रसाद, शंकरलाल गोप, मज़दूर नेता अरविंद सिंह, शशि कान्त, राकेश राम, कृष्णा कालिन्दी, सिद्धनारायण दास, अमरदीप झा, धनन्जय चौबे, द्वारिकानाथ मुन्ना, अजय सिंह, योगेन्द्र कुमार, इन्द्रजीत सिंह, अनुज कुमार, रितेश तिवारी, लालबाबू, चंद्रप्रकाश, करण गोराईं, प्रकाश प्रमाणिक, प्रिंशु सिंह, संतोष पंडित, विजय सिंह, शैलेश यादव, शंकर प्रसाद, राहुल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।







