संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा, एनसीसी पुनः प्रारंभ और बीएसएल विस्तारीकरण की माँग
बोकारो: केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के गुरुवार को बोकारो आगमन के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने उनसे मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
कुमार अमित ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) के जर्जर एवं बेकार पड़े गैर-आवासीय परिसरों में हल्का रक्षा उपकरण उत्पादन इकाई स्थापित की जानी चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि इससे न केवल खाली पड़ी परिसरों का सदुपयोग होगा बल्कि बोकारो के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा रांची में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान झारखंड में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के रूप में रक्षा उपकरण उत्पादन इकाई लगाने की बात हुई थी। लेकिन राज्य सरकार ने इसमें कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में इस्पात मंत्रालय से समन्वय कर बोकारो को रक्षा उत्पादन का केंद्र बनाने की दिशा में पहल होनी चाहिए।
एनसीसी और शिक्षा से जुड़ी माँगें
कुमार अमित ने ज्ञापन में बोकारो के सिटी कॉलेज, रणविजय कॉलेज, चास कॉलेज, केबी कॉलेज सहित राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों में बंद पड़े नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) प्रशिक्षण को पुनः शुरू कराने की भी मांग की। उनका कहना था कि इससे युवाओं में अनुशासन और देश सेवा की भावना का विस्तार होगा।
बीएसएल विस्तारीकरण और पूर्व सैनिकों की समस्या
भाजपा नेता ने बीएसएल विस्तारीकरण परियोजना को शीघ्र प्रारंभ कराने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इसके अलावा बोकारो में पूर्व सैनिकों की समस्याओं से भी रक्षा राज्य मंत्री को अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की।
रक्षा मंत्री संजय सेठ ने आश्वासन दिया कि वे इन विषयों पर गंभीरता से पहल करेंगे।







