विश्वकर्मा दिवस पर बोकारो पुलिस ने लिया स्वच्छता का संकल्प, एसपी हरविंदर सिंह ने खुद लगाई झाड़ू
बोकारो: विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना और हवन से हुआ। इस मौके पर बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, बोकारो सिटी डीएसपी, सीडीपीओ, चास सहित जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान एसपी हरविंदर सिंह समेत अधिकारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर पुलिस लाइन की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। गांधीजी का मानना था कि हर व्यक्ति सप्ताह में कम से कम दो घंटे स्वच्छता कार्य में लगाए।
एसपी ने कहा कि साफ-सफाई न केवल वातावरण को सुंदर बनाती है बल्कि जीवन को स्वस्थ और बेहतर भी बनाती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थलों की स्वच्छता में सक्रिय भूमिका निभाएं।
अधिकारियों ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में वे स्वयं भी स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे और समाज को इसके लिए प्रेरित करेंगे।







