प्रीमियम बैंकिंग सेवाएं और वित्तीय योजनाओं की जानकारी अब एक ही मंच पर उपलब्ध
बोकारो: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बोकारो स्टील सिटी शाखा में मंगलवार को SBI वेल्थ हब का उद्घाटन किया गया। झारखंड नेटवर्क के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल ने वेल्थ हब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर धनबाद अंचल के उपमहाप्रबंधक विजय कुमार और बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।
प्रीमियम सेवाओं का केंद्र
मुख्य अतिथि विवेक चंद्र जायसवाल ने बताया कि वेल्थ हब का उद्देश्य ग्राहकों को—
उच्च स्तरीय व्यक्तिगत बैंकिंग,
निवेश परामर्श,
और सम्पत्ति प्रबंधन सेवाएं प्रदान करना है।
यह केंद्र हाई-नेट-वर्थ ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करेगा। विभिन्न फंड हाउसों के श्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं के साथ आधुनिक एवं समग्र वित्तीय समाधान एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए जाएंगे।
ग्रामीणों के लिए वित्तीय समावेशन शिविर
उसी दिन तुपकाडीह के तांतरी पंचायत में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, उपमहाप्रबंधक विजय कुमार और सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार दीपक ने संयुक्त रूप से किया।
स्थानीय जनप्रतिनिधि दक्षिणी तांतरी मुखिया शांति देवी, खुटरी मुखिया लीलावती देवी और चीरागोड़ा उप मुखिया मंजू देवी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए। उन्हें—
केवाईसी पुन: सत्यापन,
जन-धन खाता खोलने,
अटल पेंशन योजना,
आधार सीडिंग,
निष्क्रिय खातों का सक्रियण,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजना सहित
कई योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
क्षेत्रीय प्रबंधक का बयान
बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा—
“भारतीय स्टेट बैंक सदैव ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने और समाज के सभी वर्गों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वेल्थ हब का उद्घाटन और वित्तीय समावेशन शिविर इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। हमारा लक्ष्य है कि बैंकिंग सेवाएं देश के हर नागरिक तक पहुंचे और ‘हर हाथ को वित्तीय सशक्तिकरण’ साकार हो।”







