आज के जनता दरबार में 63 मामलों की हुई सुनवाई
बोकारो: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम लोगों की समस्याओं की क्रमवार सुनवाई की। इसी दौरान चास निवासी मोनिका विश्वकर्मा ने आर्थिक कठिनाइयों के कारण वाहन की किस्त समय पर जमा न कर पाने की समस्या रखी। किस्त जमा न होने के कारण बैंक ने वाहन (JH 09 BC 7736) जब्त कर लिया था।
संवेदनशील प्रशासन की तत्परता
उपायुक्त अजय नाथ झा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर ही जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी तथा एलडीएम आबिद हुसैन को आवश्यक निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने इंडसइंड बैंक प्रतिनिधियों से वार्ता की। मानवीय आधार पर बैंक ने कुछ घंटों के भीतर वाहन की चाभी वापस करने का निर्णय लिया।
इसके बाद उपायुक्त की उपस्थिति में बैंक प्रतिनिधि पवन श्रीवास्तव ने वाहन की चाभी पप्पु विश्वकर्मा के परिजनों को सौंप दी। वाहन मिलने पर मोनिका विश्वकर्मा और उनके परिजनों ने भावुक होकर उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे से सभी किस्तें समय पर जमा की जाएंगी।
जनता दरबार में 63 मामलों की सुनवाई
आज आयोजित जनता दरबार में कुल 63 मामलों की सुनवाई की गई।
भूमि–जायदाद, जबरन कब्जा, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, शिक्षा, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और राजस्व से संबंधित कई आवेदन आए।
कई मामलों का तत्काल समाधान मौके पर ही किया गया।
दाखिल–खारिज शिविर लगाने का निर्देश
भूमि विवाद से जुड़े कई आवेदन मिलने पर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को विशेष दाखिल–खारिज शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा और शिविर की तिथि व स्थल शीघ्र घोषित किए जाएंगे।
उपायुक्त का आश्वासन
उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान है। जिला प्रशासन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जन शिकायत कोषांग प्रभारी पियुष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।







