30 नए सीएचओ को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
बोकारो: सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को सर्वाइकल कैंसर की जांच हेतु चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के 30 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) शामिल हुए जिन्हें पहली बार सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं उपचार संबंधी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण का संचालन डॉ. रशमी मेघा और डॉ. राजश्री रानी सिंह द्वारा किया गया।
समय पर पहचान जरूरी
अपने संबोधन में सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि कैंसर आज तेजी से बढ़ती गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो जानलेवा साबित हो सकती है।
उन्होंने बताया कि—
लोगों को कैंसर से बचाव हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
एनसीडी कोषांग के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मुख कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच की सुविधा उपलब्ध है।
30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को नियमित रूप से सर्वाइकल कैंसर की जांच अवश्य करानी चाहिए, ताकि समय रहते पहचान और उपचार संभव हो सके।
कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, डॉ. रशमी मेघा, डॉ. राजश्री रानी सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (NHM) रवि शंकर, जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।







