🚨 त्योहारों को देखते हुए चला विशेष जांच अभियान ,🚂 मौर्य एक्सप्रेस में संदिग्ध यात्री को रोका गया, 🎇 120 पैकेट पटाखे बरामद
मुरी: त्योहारों के मद्देनज़र चला विशेष चेकिंग अभियान त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ लगातार अलर्ट है। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार 14 सितंबर 2025 को आरपीएफ पोस्ट मुरी और फ्लाइंग टीम रांची ने संयुक्त रूप से मुरी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गहन जांच अभियान चलाया।
मौर्य एक्सप्रेस में संदिग्ध यात्री पकड़ा गया
जांच के दौरान शाम 6:40 बजे ट्रेन संख्या 15027 (संबलपुर–गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस) मुरी स्टेशन पर पहुंची। ब्रेक वैन से तीसरे जनरल डिब्बे में तीन कार्टन बॉक्स ले जा रहे एक यात्री को रोका गया।
120 पैकेट पटाखे बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित कुमार उर्फ सुमित भगत (35 वर्ष), पिता गुरु प्रसाद भगत, निवासी चटनीपारा, थाना झालिदा, जिला पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) बताया। बॉक्स की जांच करने पर 120 पैकेट ज्वलनशील पटाखे बरामद किए गए।
बिना अनुमति परिवहन की कबूलात
आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पटाखे रांची से खरीदे और बिना किसी अनुमति के ले जा रहा था। आरपीएफ ने पटाखों को जब्त कर लिया और आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 179(2)/164 के तहत गिरफ्तार कर लिया।








