लोअर बाजार थाना पुलिस ने टुकटुक बैटरी चोर गिरोह का किया भंडाफोड़
रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र में टुकटुक बैटरी चोरी की घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक रांची और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया।
ऐसे हुआ खुलासा
टीम ने सबसे पहले इस्तियाक अंसारी (31 वर्ष, कांटाटोली, लोअर बाजार थाना क्षेत्र) को पकड़ा। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने साथियों चाँद कुरैशी उर्फ चंदु (24 वर्ष), मोहम्मद अहमद अंसारी उर्फ चाँद (28 वर्ष), तालिब आलम उर्फ छोटू (25 वर्ष) और मोहम्मद कैफ उर्फ पनसौखी (21 वर्ष) के साथ मिलकर लोअर बाजार थाना क्षेत्र से टुकटुक चोरी करता था।
गिरोह चोरी किए गए टुकटुक को सुनसान जगह ले जाकर छोड़ देता और उसमें से इलेक्ट्रिक बैटरी निकालकर दीपाटोली स्थित कबाड़ी धनप्रकाश साह की दुकान पर बेच देता था।
बरामद टुकटुक और सामान
गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए वाहन और सामान बरामद किए:
लोअर बाजार थाना कांड सं0-179/25 से टुकटुक (JH01FF-5398)
लोअर बाजार थाना कांड सं0-154/25 से टुकटुक (JH01DU-9767)
लोअर बाजार थाना कांड सं0-189/25 से टुकटुक (JH01FY-0753)
घटना में प्रयुक्त टेम्पो (JH01GC-6665)
अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन
आपराधिक इतिहास
मोहम्मद कैफ उर्फ पनसौखी: सदर थाना कांड सं0-126/2023, धारा 379 भा.दं.वि.
इस्तियाक अंसारी:
नामकुम थाना कांड सं0-139/2011, धारा 379/34 भा.दं.वि.
लोअर बाजार थाना कांड सं0-268/2011, धारा 457/350/511 भा.दं.वि.
सदर थाना कांड सं0-145/2010, धारा 461/379/511 भा.दं.वि.
छापेमारी दल
कार्रवाई में थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, पु.अ.नि. सुधीर बाड़ा, स.अ.नि. भीम सिंह, स.अ.नि. संतोष कुमार चौधरी, स.अ.नि. श्यामजी शर्मा और थाना सशस्त्र बल शामिल थे।







