- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROडीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक सम्पन्न, खनन प्रभावित क्षेत्र को रेड जोन...

डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक सम्पन्न, खनन प्रभावित क्षेत्र को रेड जोन और सामान्य क्षेत्र को ऑरेंज जोन में वर्गीकृत करने का निर्णय

spot_img

डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक सम्पन्न

बोकारो, रविवार: उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधकीय समिति की बैठक गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरिवंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी कोषांग प्रभाष दत्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम एवं जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे।

खनन प्रभावित और सामान्य क्षेत्र का वर्गीकरण

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों को लाल क्षेत्र (रेड जोन) और सामान्य क्षेत्रों को नारंगी क्षेत्र (ऑरेंज जोन) के रूप में वर्गीकृत कर योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा।

महालेखा परीक्षक से होगा अंकेक्षण

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 से अब तक डीएमएफटी मद से किए गए सभी कार्यों का ऑडिट महालेखा परीक्षक (CAG) से कराया जाएगा। इसके लिए उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार को आवश्यक कार्रवाई हेतु अधिकृत किया गया।

चार भौतिक जांच दल का गठन

डीएमएफटी योजनाओं की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु चार अलग-अलग दल गठित करने का निर्णय हुआ। इनमें भौतिक निरीक्षण दल, प्रक्रियागत कार्य दल, तकनीकी मानक दल और सामाजिक लेखा परीक्षण दल शामिल हैं।

अभिलेख संरक्षण के लिए सीसीटीवी और समिति गठित

सभी अभिलेखों को सुरक्षित रखने के लिए डीएमएफटी शाखा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए एक विशेष दल का गठन कर जिला योजना पदाधिकारी राज कुमार शर्मा को नोडल बनाया गया। सभी कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

विधिक परामर्शदाता की नियुक्ति

समिति ने यह भी तय किया कि माननीय न्यायालयों में लंबित व भावी वादों के समुचित संचालन हेतु डीएमएफटी की ओर से विधिक परामर्शदाता (लीगल एडवाइजर) की नियुक्ति की जाएगी।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img