24×7 त्वरित पुलिसिंग और छात्राओं की सुरक्षा होगी और मजबूत
जामताड़ा: जामताड़ा जिले को हाईटेक पुलिसिंग की सौगात मिली है। गांधी चौक (अनुमंडल कार्यालय के समीप) बने नव निर्मित जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया। इस मौके पर विधायक सारठ उदय शंकर सिंह, दुमका आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, उपायुक्त रवि आनंद और पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ और गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया।
हाईटेक पेट्रोलिंग की शुरुआत
नियंत्रण कक्ष के साथ ही जिले में 20 हाईटेक बाइक पेट्रोलिंग दस्ता, 6 मोबाइल टाइगर फोर्स और पिंक पेट्रोलिंग को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डॉ. अंसारी ने कहा कि जामताड़ा पुलिस को और हाईटेक बनाया जाएगा और डायल 112 पर कॉल करने पर तुरंत मदद मिलेगी। पिंक पेट्रोलिंग से स्कूली और कॉलेज छात्राओं की सुरक्षा और मजबूत होगी। उन्होंने पुलिस को फुटपाथ दुकानदारों के प्रति नरम रवैया अपनाने और नागरिकों से सहयोग की अपील की।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के विचार
विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि बॉर्डर जिला होने के नाते यह जामताड़ा के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब शांति और ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर होगी। दुमका आईजी ने नई सुविधाओं के सुचारू संचालन पर बल दिया। उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि अब पुलिस 3-4 मिनट में मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने जल्द ही 25 हाईमास्ट लाइट लगाने की घोषणा भी की।
एसपी का बयान:
पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने बताया कि नए नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी सर्विलांस, डायल 112, वायरलेस सिस्टम और हाईटेक पेट्रोलिंग शामिल हैं। इससे जिले में 24×7 त्वरित पुलिसिंग संभव हो सकेगी। मौके पर कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।








