- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBERMO7 साल बाद अपनों से मिला मूक वधिर बालक, माँ को देखते...

7 साल बाद अपनों से मिला मूक वधिर बालक, माँ को देखते ही गले से लगाया

spot_img

बाल कल्याण समिति का प्रयास सराहनीय
बोकारो। बाल कल्याण समिति बोकारो ने फिर एक बार अपनों से बिछड़े गोमिया के 17 वर्षीय बालक को परिवार से मिलवाया। बालक जन्म से ही बोलने में असमर्थ है। 7 साल पहले बालक घर से निकल गया था। 2019 में गुमशुदगी की जानकारी cwc को दी गई थी। 6 महीने पहले गोमिया के सामाजिक कार्यकर्ता बाबू दास टुडू ने बोकारो बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी से संपर्क किया था और मामले की जानकारी दी थी।

बोकारो सीडब्ल्यूसी ने कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया और जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए गुरुवार को बालक को उसके माता-पिता को सौप दिया। इस पूरी प्रक्रिया के क्रियान्वयन में बाबू दास टुडू का योगदान सराहनीय रहा।
सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि यह बोकारो के लिए बड़ी उपलब्धि है। 7 साल के बाद बालक अपने पारिवार से मिल पाया। इस पूरी प्रक्रिया में जिला बाल संरक्षण विभाग बोकारो, पूर्वी मेदिनीपुर सीडब्ल्यूसी, बंगाल पुलिस सब का सहयोग प्राप्त हुआ।
मौके पर सदस्य प्रगति शंकर, रेणु रंजन, बालक, उसके माता-पिता, बाबू दास टुडू, बंगाल पुलिस, सीसीआई बंगाल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img