अपने कार्य के प्रति समर्पण और नियमितता ही सफलता की कुंजी : जैप कमांडेंट मुकेश कुमार
DPS बोकारो के 213 विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए किया गया सम्मानित
बोकारो:
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो की प्राथमिक इकाई में आयोजित एक विशेष समारोह में उन 213 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सत्र 2024-25 में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर अनुशासन और निरंतरता की मिसाल पेश की। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP)-4 एवं राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) के कमांडेंट मुकेश कुमार (भापुसे) थे।
कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा, “आज के विद्यार्थी कल के सितारे हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी चमक बिखेरेंगे। यदि विद्यार्थी अपने कार्य, लक्ष्य और शिक्षा के प्रति समर्पित रहकर नियमितता बनाए रखें, तो निश्चित रूप से सफलता उनके कदम चूमेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति न केवल अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि यह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की प्रेरणा भी देती है। समारोह में सभी 213 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने किया प्रेरित, अनुशासन को बताया जीवन कौशल
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह शत-प्रतिशत उपस्थिति उनकी उत्कृष्टता की यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, नियमितता, समर्पण और बड़ों के सम्मान को जीवन के मूल कौशल बताया, जो हर क्षेत्र में सफलता दिलाते हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि को शॉल और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
संस्कृति के रंग में रंगा आयोजन
समारोह का शुभारंभ पौधा भेंट कर ‘ग्रीन वेलकम’ के साथ हुआ। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत ‘होके मगन मन ये गाए…’ और विद्यालय गीत ‘आया है नया सवेरा…’ की सुरमयी प्रस्तुतियां दीं। राधा-कृष्ण की लीला पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।







