सरना धर्म कोड की अनदेखी के विरोध में JMM का 27 मई को बोकारो में धरना प्रदर्शन
बोकारो। केंद्र सरकार द्वारा सरना धर्म कोड / आदिवासी धर्म कोड लागू किए बिना जनगणना कराए जाने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 27 मई 2025 को बोकारो जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आज बोकारो रेलवे कॉलोनी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
आदिवासी अस्मिता की लड़ाई
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग आदिवासियों की धार्मिक पहचान और सांस्कृतिक अस्तित्व से जुड़ी हुई है। सरकार की अनदेखी से आदिवासी समाज में आक्रोश है, और इस बार यह आंदोलन पूरी ताकत से उठेगा।
JMM की चेतावनी
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर सरना धर्म कोड को जनगणना में शामिल नहीं किया गया, तो राज्यभर में व्यापक जनआंदोलन छेड़ा जाएगा। बोकारो धरना इसी आंदोलन की शुरुआत मानी जा रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में कई स्थानीय प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और JMM कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि 27 मई को धरना स्थल पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र होकर सरना धर्म कोड के समर्थन में आवाज उठाएंगे।







