संत जेवियर्स विद्यालय की शिक्षिका साइबर फ्रॉड की शिकार, 55 हजार की ठगी
बोकारो, 25 अप्रैल 2025:
साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच एक बार फिर संत जेवियर्स विद्यालय, बोकारो के एक और शिक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं। इस बार गौस नगर, चीरा चास निवासी शिक्षिका गुल्फेशां बज़्मी को ठगों ने अपना निशाना बनाया। गुल्फेशां वर्तमान में संत जेवियर्स विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षिका को टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से प्रीपेड टास्क और निवेश के नाम पर झांसा दिया गया। समूह में जुड़े रहने और विभिन्न कार्यों में भाग लेने पर लाभ का लालच देकर उनसे ₹55,000 की राशि ठग ली गई। इस संदर्भ में उन्होंने चीरा चास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस घटना के बाद वरिष्ठ पदाधिकारी एवं डीजीपी, होमगार्ड एवं अग्नि सेवा में पदासीन अनिल पालटा ने पीड़िता को उचित कार्रवाई और सलाह प्रदान की है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी संत जेवियर्स विद्यालय के एक शिक्षक साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं, जिसमें सिटी थाना बोकारो की तत्परता से उनकी राशि की वापसी संभव हो सकी थी। पीड़िता गुल्फेशां ने भी उम्मीद जताई है कि चीरा चास थाना इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र और प्रभावी कदम उठाएगा।
साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “आज के समय में समाज डिजिटल माध्यम से जितना जुड़ रहा है, उतना ही असुरक्षित भी होता जा रहा है। ऐसे में आवश्यकता है कि सरकार और प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाए ताकि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।”







