रोटरी क्लब चास ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को पानी टंकी दी, विद्यार्थियों को मिलेगा शुद्ध जल
चास (बोकारो): रोटरी क्लब चास द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत राम रुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, चास को पानी की टंकी प्रदान की गई। क्लब के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है ताकि वे स्वस्थ रहें और जल के महत्व को समझें।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने क्लब का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से न केवल छात्रों को सुविधा मिलेगी बल्कि उनके भीतर स्वच्छता और सेवा भावना का विकास भी होगा।
संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने बताया कि यह टंकी विद्यालय में छात्रों और स्टाफ की दैनिक जल आवश्यकता को पूरा करने में सहायक होगी। अब विद्यालय जल संग्रहित कर सकेगा, जिससे लंबे समय तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देता है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य:
कुमार अमरदीप, धनेश बंका, ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल, डॉ. हरे कृष्णा, अजीत कुमार दास, महेश महतो, डॉ. रवि भूषण, उमाशंकर विश्वकर्मा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।







