बोकारो में प्रेम-प्रसंग बना खूनी रंजिश का कारण, सुपारी देकर भाई की कराई हत्या – पुलिस ने 72 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा
बोकारो जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक भाई ने अपने सगे छोटे भाई की हत्या एकतरफा प्रेम और पारिवारिक रंजिश में करवा दी। सुपारी किलिंग की इस घटना का खुलासा बोकारो पुलिस ने महज 72 घंटे में कर दिया है।
दिनांक 5 मई 2025 की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एनएच-23 फोरलेन के किनारे उड़ान शोरूम के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया और मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करवाई गई।
मामले में वादिनी काजल कुमारी के बयान पर पिंड्राजोरा थाना में कांड संख्या 104/25 दर्ज किया गया। बोकारो के पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
डॉग स्क्वॉड, एफएसएल टीम, तकनीकी शाखा और मानवीय सूचना के आधार पर काम करते हुए पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम हैं:
- रोहित यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी – छोटकी विषुणपुर, आरा (बिहार), वर्तमान पता – शिवपुरी कॉलोनी, चास।
- अभिषेक कुमार महतो, उम्र 19 वर्ष, निवासी – जीवनडीह, पिंड्राजोरा, वर्तमान पता – भगवती कॉलोनी, चास
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृतक धनंजय गुप्ता के बड़े भाई अजय गुप्ता की शादी लक्ष्मी कुमारी से हुई थी। लक्ष्मी की छोटी बहन काजल कुमारी से अजय गुप्ता एकतरफा प्रेम करता था, लेकिन काजल ने धनंजय से प्रेम विवाह कर लिया। इसी बात से नाराज़ होकर अजय ने अपने भाई से बदला लेने की ठान ली।
अजय गुप्ता ने करण राय के माध्यम से 1 लाख 40 हजार रुपये में सुपारी दी और 4 मई को धनंजय को घुमाने के बहाने बुलवाया गया। फिर उड़ान शोरूम के पास ले जाकर धारदार चाकू से उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
हत्या में प्रयुक्त मैरून रंग की स्कूटी (JH09AZ-5209), खून से सना चाकू, 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और खून लगे कपड़े बरामद किए.
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
- प्रवीण कुमार सिंह, डीएसपी, चास
- रूपेन्द्र कुमार राणा, पुलिस निरीक्षक, चास
- अभिषेक कुमार रंजन, थाना प्रभारी, पिंड्राजोरा
- अनुसंधानकर्ता शुभम कुमार गोप समेत अन्य कई पुलिसकर्मी
- बोकारो पुलिस की तत्परता से एक और जघन्य हत्या कांड का सफल उद्भेदन हुआ है। फिलहाल बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
“रिश्तों में रंजिश, प्यार में पागलपन और नतीजा – भाई की सुपारी देकर कराई हत्या… लेकिन कातिल ज्यादा देर नहीं बच पाए कानून की नज़र से।”







