🌐 बोकारो: मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 24 यूनिट रक्त एकत्रित
बोकारो, 24 अप्रैल 2025 — मानव एकता दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मिशन, बोकारो द्वारा सेक्टर-4 स्थित बौद्ध बिहार परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के सौजन्य से किया गया, जिसमें मिशन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 24 यूनिट रक्तदान किया।
इस अवसर पर बीजीएच ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सुरेंद्र कुमार (ACMO) ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि “एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है,” जो रक्तदान के महत्व को दर्शाता है।
डॉ. सुरेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि 18 से 60 वर्ष की उम्र का कोई भी स्वस्थ पुरुष साल में चार बार और महिला साल में तीन बार सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकती है। रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।
इस शिविर को सफल बनाने में BGH के ब्लड सेंटर की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें काउंसलर कविता कुमार (झारखंड सरकार), नर्सिंग सिस्टर रजिता एक्का, विनिता, लैब टेक्नीशियन महेन्द्र प्रसाद, अंकिता और कौशल कुमार शामिल थे।
संत निरंकारी मिशन के सदस्यों का यह सेवा भाव समाज में सकारात्मक संदेश देता है और दूसरों को भी ऐसे नेक कार्यों के लिए प्रेरित करता है।







