बीएसएल ने “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम पर चलाया जागरूकता अभियान, विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अंतर्गत हुआ आयोजन
बोकारो — विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के उपलक्ष्य में बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग ने 4 जून को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से सेक्टर-5 हटिया क्षेत्र में “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम पर आधारित एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करना और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।
🟢 जागरूक नागरिकों को किया सम्मानित, लापरवाहों को किया जागरूक
अभियान के दौरान उन नागरिकों को रोज बड्स (टोकन सम्मान) प्रदान किया गया जो खरीदारी के लिए अपने घर से बैग लाकर पर्यावरण के प्रति सजगता दिखा रहे थे। वहीं, जो लोग बैग लेकर नहीं आए थे उन्हें प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम 2021 की जानकारी दी गई और निःशुल्क जूट बैग देकर प्लास्टिक के विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

📢 दुकानदारों को भी दी गई सख्त हिदायत
सब्जी एवं किराना विक्रेताओं को भी यह समझाया गया कि वे किसी भी ग्राहक को सिंगल यूज प्लास्टिक न दें। दुकानदारों को वैकल्पिक उपाय अपनाने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
👥 कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अधिकारी
इस अवसर पर बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे:
डी.के. सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी), प्रीति झा, महाप्रबंधक, उमेश कुमार, उप महाप्रबंधक, नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक, सौगत महतो, प्रतिनिधि, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
तथा विभागीय टीम के मनीष राज, अजीत कुमार, रूपेश कुमार, मुनीष कुमार, नरेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार सहित अन्य सदस्य।

निष्कर्ष: बीएसएल का यह प्रयास न केवल पर्यावरण की रक्षा की दिशा में एक सार्थक पहल है, बल्कि स्थानीय नागरिकों की भागीदारी से यह जागरूकता अभियान और अधिक प्रभावी सिद्ध हो रहा है।








