डीपीएस बोकारो में समर कैंप का समापन, विद्यार्थियों ने सीखे विभिन्न खेलों के गुर
बोकारो। डीपीएस बोकारो में सोमवार को सप्ताहव्यापी समर कैंप का समापन हुआ। इस ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा शिविर में कक्षा 6 से 12वीं तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और फुटबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, कराटे, तैराकी, बैडमिंटन जैसे खेलों की बारीकियां सीखी।
यह भी पढ़ें.. स्व. राजेंद्र महतो की 70वीं जयंती मनाई गई, सहयोगियों ने दी श्रद्धांजलि
विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने न केवल खेलों की तकनीक जानी, बल्कि उनमें करियर की संभावनाओं को भी समझा। खेलों ने बच्चों को टीम भावना, आत्मविश्वास, अनुशासन और सक्रियता सिखाई।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि “खेल बच्चों को डिजिटल दुनिया से बाहर लाकर शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक बनते हैं। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है और इसके लिए खेलों से बेहतर कुछ नहीं।”
प्राचार्य ने यह भी बताया कि 2 जून से 13 जून तक योग प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जो बच्चों के समग्र विकास में सहायक होगा।







