कोनार नदी में पत्थर माफियाओं का आतंक, नदी का अस्तित्व खतरे में
गोमिया, बोकारो: बोकारो और हजारीबाग की सीमा पर बहने वाली कोनार नदी इन दिनों पत्थर माफियाओं की बेलगाम लूट का शिकार बन चुकी है। गोमिया क्षेत्र में नदी के भीतर से अवैध रूप से पत्थर तोड़ने और जमा करने का कार्य दिनदहाड़े किया जा रहा है, जिससे नदी का मूल स्वरूप ही नष्ट होता जा रहा है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग की लापरवाही से नदी अब खदान में तब्दील हो गई है। नेरकी और विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में कोनार नदी का अंधाधुंध दोहन हो रहा है।
पर्यावरणविदों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगी तो कोनार नदी आने वाले वर्षों में पूरी तरह समाप्त हो सकती है।
यह भी बताया गया कि क्रशरों और निर्माण कार्यों में इन पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग संयुक्त रूप से तत्काल निरीक्षण कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि पर्यावरण और जल संसाधन को बचाया जा सके।







