केजीबीवी गोमिया का चापाकल हुआ दुरुस्त, छात्राओं को मिली राहत
गोमिया, 8 मई 2025: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), गोमिया में खराब पड़े चापाकल को बुधवार को दुरुस्त कर दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की तत्परता से अब छात्राओं को पेयजल संकट से राहत मिल गई है।
विद्यालय वार्डन की ओर से चापाकल के खराब होने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी। सूचना मिलते ही उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चापाकल की मरम्मत की और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी।
गर्मी के मद्देनज़र उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, मुखिया और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि खराब चापाकलों की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जाए। किसी भी स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी या सार्वजनिक स्थल पर जल संकट नहीं होना चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य पूरा किया जाना चाहिए।







