बोकारो। औद्योगिक बालीडीह क्षेत्र में लगे पहले एथेनॉल प्लांट मैं नियोजन की मांग को लेकर टाइगर फोर्स के द्वारा एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया इस धारणा के माध्यम से इस इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले बेरोजगार और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई।
इस धारणा का नेतृत्व कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाअध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि पूर्व में बोकारो ईस्टर्न सीमेंट कंपनी को पत्राचार के माध्यम से नियोजन देने की मांग की गई थी। लेकिन पत्र देने के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आज चेतावनी के रूप में एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में जितनी भी कंपनियां हैं वह दूसरे प्रदेशों से लाकर लोगों को नियोजन देने का काम कर रही है और सरकार के 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है ।अगर इस पर भी कंपनी स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को नियोजन देने का काम नहीं करती है तो निश्चित कंपनी को बंद दिया जाएगा।








