भोपाल में स्वदेशी मेले का अखिल भारतीय समागम हर्षोल्लास के साथ संपन्न
भोपाल : भोपाल के सरस्वती विद्या मंदिर, शारदा विहार में आयोजित स्वदेशी मेले का अखिल भारतीय समागम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में देशभर से स्वदेशी जागरण मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वदेशी आंदोलन को मेला के माध्यम से गति दी है।
समागम में वक्ताओं ने बताया कि स्थानीय और राष्ट्रीय उत्पादों को आम जनता तक सहज रूप से पहुंचाने का माध्यम यह मेला बना है। इसके जरिए लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।
इस आयोजन में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल, सह-संगठक सतीश कुमार, मेले के अखिल भारतीय प्रमुख सचिंद्र बरियार, सह प्रमुख साकेत राठौड़, और स्वर्णिम भारत वर्ष के सतीश चावला सहित अनेक क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि नए युवाओं के जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा मिली है और यह अभियान अब और मजबूती से आगे बढ़ेगा।