Bokaro : सेल ने 11 जीएम को किया सीजीएम में प्रोन्नत, बीएसएल से तीन अधिकारियों का तबादला
स्टील अथॉरिटी ऑफ #India (#SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (#BSL) में कार्यरत 11 वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सेल प्रबंधन ने इन अधिकारियों को महाप्रबंधक (GM) से मुख्य महाप्रबंधक (CGM) के पद पर प्रोन्नत किया है।
प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में शामिल हैं:
प्रदीप कुमार वर्मा, चन्द्र भूषण कुमार, राजेश कुमार झा, श्रीमती नीता बा, संजय कुमार श्रीवास्तव, निर्मल कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, नवीन प्रकाश श्रीवास्तव, पट्री वेणुगोपाल राव, दीप कुमार सक्सेना और डॉ. इंद्रनील चौधरी।
इनमें से तीन अधिकारियों का तबादला भी किया गया है:
- संजय कुमार श्रीवास्तव को #दुर्गापुर भेजा गया है,
- कमलेश कुमार सिंह को #बर्नपुर,
- और नवीन प्रकाश श्रीवास्तव को #कोलकाता स्थानांतरित किया गया है।
सेल द्वारा किए गए इस निर्णय को संगठन के भीतर कार्यक्षमता और नेतृत्व क्षमता को मान्यता देने के रूप में देखा जा रहा है। यह प्रोन्नति संबंधित अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
#SAIL #BSLNews #Promotion #Transfer #SteelPlantUpdates #BokaroSteelCity