- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROमहिला समिति बोकारो के द्वारा पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन

महिला समिति बोकारो के द्वारा पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन

spot_img

महिला समिति बोकारो के द्वारा पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन

महिला समिति बोकारो समाजसेवा के क्षेत्र में एक सुप्रसिद्ध नाम है. महिला समिति बोकारो  की अध्यक्ष श्रीमती अनीता तिवारी के कुशल नेतृत्व में समिति ने शुक्रवार को बोकारो क्लब के अभिनंदन कक्ष में सदस्याओं के लिए एक पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया. पाक कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें!
अभी क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें: https://whatsapp.com/channel/0029Va5nql54o7qTdLRerW1R

निर्णायक मंडली में अध्यक्ष  अनीता तिवारी तथा उपाध्यक्ष श्रीमती  इति रथ और देवजानी मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों के पाक कला का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अपनी निर्णय सुनाई. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर  शुक्ला बिस्वास,श्रीमती ज्योति, रंजना, दीप, यामिनी व  मिन्नी विजेता रहीं तथा सभी को सहभागिता के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ. मनोरंजक खेल तथा संगीत के माध्यम से कार्यक्रम का कुशल संचालन ती श्वेता कुमार  किया.

समिति की सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी ने सदस्याओं को समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया. समिति की कार्यकारिणी दल के सदस्य श्रीमती अभिरुचि प्रिया, अंजली,  अनिशा, जया,  प्रीति,  सिम्मी एवं  आशा ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया. महिला समिति के सुरभि तथा स्वावलंबन केंद्र के कर्मियों के द्वारा बनाए नमकीन,मिष्ठान,मसाले,पापड़,सिलाई के वस्त्र इत्यादी की प्रदर्शनी रखी गई जिसकी सभी ने काफी सराहना की.

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img