बोकारो में विकास का नया दौर शुरू
बोकारो। बोकारो परिसदन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता महावीर सिंह चौधरी ने विधायक श्वेता सिंह के नेतृत्व में बोकारो विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज बोकारो वर्षों की उपेक्षा से बाहर निकलकर विकास की नई दिशा में अग्रसर हो रहा है।
छह माह की उपलब्धियां बनीं उदाहरण
चौधरी ने बताया कि पिछले छह माह में कई ऐतिहासिक कार्य पूरे हुए हैं, जिनमें चास जल आपूर्ति योजना फेज-2 का सफल ट्रायल और जल्द नियमित जल आपूर्ति शामिल है। चेचका धाम का जीर्णोद्धार, 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलाव, और 7000 विद्युत पोल का वितरण जैसे कदमों ने लोगों की समस्याएं कम की हैं।
अधोसंरचना और सड़क विकास पर फोकस
महावीर सिंह चौधरी ने कहा कि महावीर चौक से चीरा चास तक 40 फुट चौड़ी सड़क का डीपीआर तैयार हो रहा है। साथ ही बायपास सड़क, एनएच 32 से तेलमच्छो तक नया पथ, और 16 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास क्षेत्र को यातायात के लिहाज से मजबूत बना रहा है।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार
पिंडराजोड़ा के सर्वोदय स्कूल में नया भवन निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। साथ ही ESIC अस्पताल के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर कर निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है।
बोकारो अब रुकने वाला नहीं
चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। जनता अब बदलाव देख रही है और विकास विरोधी मानसिकता को नकार चुकी है। बोकारो अब निर्माण की राजनीति चाहता है, विध्वंस की नहीं।