बोकारो में झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस यूनियन मीट का आयोजन, बीएसएल प्रबंधन के साथ तीन दिवसीय बैठक शुरू
बोकारो: झारखंड में स्थित सेल की विभिन्न खदानों में कार्यरत मजदूर यूनियनों और बीएसएल प्रबंधन के बीच तीन दिवसीय झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस यूनियन मीट की शुरुआत 5 मई से बीएसएल के प्रशासनिक भवन में हुई। बैठक 7 मई तक चलेगी, जिसमें एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू, एचएमएस, जेएमएमएस और स्थानीय यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
बैठक की शुरुआत में बीएसएल प्रबंधन द्वारा हाल ही में की गई पहलों और विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी साझा की गई। इस मीटिंग में यूनियन प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग सत्रों में विचार-विमर्श हुआ। प्रमुख उद्देश्य कर्मचारियों की कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं, प्रक्रियाओं में सुधार और समग्र विकास पर चर्चा करना था।
बैठक में बीएसएल की ओर से अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री विकास मनवटी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अंजनी कुमार शरन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यूनियन मीट को कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच संवाद को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है, जो खदानों में कार्यरत श्रमिकों के हितों की रक्षा के साथ-साथ उत्पादन में गुणवत्ता और कार्यप्रणाली में सुधार को बढ़ावा देगा।