बोकारो महिला समिति ने गायत्री मंदिर को भेंट किया वाटर कूलर, श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध पेयजल
बोकारो: सेक्टर-09 स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिला समिति, बोकारो द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया। इसका अनावरण समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता तिवारी ने किया।
इस पुनीत कार्य से मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को चौबीस घंटे स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा। कार्यक्रम में महिला समिति की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शरण विशेष रूप से उपस्थित थीं, जो वर्षों से गायत्री परिवार से जुड़ी रही हैं।
समिति की उपाध्यक्ष अल्का मनवटी, सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया, सह कोषाध्यक्ष अंजलि, सुरभि प्रभारी अनिशा झा, विद्यालय प्रभारी नीतू व आशा राज, तथा सैनिटरी व सिलाई केंद्र प्रभारी प्रीति राजेश और समिता मोहंती ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
गायत्री परिवार के सदस्यों ने महिला समिति की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए उन्हें गुरुदेव की पुस्तकें भेंट कीं और मधुर भजनों की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
महिला समिति बोकारो का यह प्रयास न केवल पेयजल सुविधा का विस्तार है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल भी है, जो जनकल्याण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।