बोकारो पुलिस ने पु.नि. राजीव रंजन के असामयिक निधन पर आयोजित की शोक सभा
बोकारो, 10 मई 2025 – बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस उप निरीक्षक (पु.नि.) राजीव रंजन के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, थाना प्रभारी, सार्जेंट मेजर एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।
सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
राजीव रंजन के निधन से जिले की पुलिस व्यवस्था में शोक की लहर है। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया और कहा कि उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजीव रंजन की कमी को कभी नहीं भरा जा सकेगा, वे एक कर्मठ और अनुशासित अधिकारी थे।
बोकारो पुलिस परिवार ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में साथ होने का आश्वासन दिया।