चोरी की बाइक के साथ चोर धराया, बेरमो पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
फुसरो। बेरमो थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में नावाडीह थाना क्षेत्र के बासीबेड़ा निवासी कोलेश्वर कमार (पिता: स्व. सोमर कमार) को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई वाहन चेकिंग के दौरान जब आरोपी कोलेश्वर कमार को रोका गया, तो वह भागने का प्रयास करने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
जब आरोपी से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने कुछ दिन पहले लेपो क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए बेरमो थाना कांड संख्या 57/25 के तहत धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट संरक्षित कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
बेरमो पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से एक बार फिर क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान को और भी सख्ती से जारी रखने की बात कही गई है।