बीएसएल में “बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ द मंथ अवॉर्ड” कार्यक्रम का भव्य आयोजन
मार्च 2025 के लिए आठ कर्मियों को किया गया सम्मानित
बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन विभाग के ज्ञानार्जन एवं विकास अनुभाग द्वारा मार्च 2025 के लिए “बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ द मंथ अवॉर्ड” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठन में उनके विशेष योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आठ कर्मियों को उनके समर्पण, दक्षता और नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी. आर. महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरिमोहन झा, संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य वरीय अधिकारीगण, सम्मानित कर्मी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
अपने प्रेरक संबोधन में अधिशासी निदेशक (संकार्य) महापात्रा ने कहा, “कर्मचारी की सफलता में उसके परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह पुरस्कार उनके परिश्रम और परिवार के सहयोग दोनों का प्रतीक है।” उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी संगठन के विकास के लिए नई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए नवाचार की दिशा में प्रयासरत रहें।
इस समारोह में सम्मानित कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम ने कर्मचारियों को प्रेरणा देने के साथ-साथ संगठन में सकारात्मक कार्यसंस्कृति को भी सुदृढ़ किया।