नीट (यूजी) परीक्षा 2025 को लेकर डीसी विजया जाधव ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा
बोकारो, झारखंड: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2025 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने रविवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कदाचार को पूरी तरह रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “एनटीए की गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन अनिवार्य है।”
परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ और 1:30 बजे तक चला। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बायोमेट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी निगरानी, और व्यवस्थित निबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
डीसी जाधव ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष सक्रिय हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं।