बोकारो : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव संतोष रजवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी के द्वारा चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान मीडिया में आई बातों को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया था। जिला कमेटी के द्वारा भी इस पर केंद्रीय कमेटी को रिपोर्ट भेजा गया है।
वीडियो देखें :
इसी को लेकर आज बोकारो परिसदन में जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दिया, कि केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद पांडे के द्वारा सचिव संतोष रजवार को स्पष्टीकरण पूछा गया था। जिला कमेटी ने भी अपनी बातों से केंद्रीय कमेटी को अवगत करा दिया है।
निर्णय केंद्रीय कमेटी को लेना है। लेकिन जिस प्रकार से बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया यह कहीं से उचित नहीं है और यह मीडिया का काम नहीं है। कुछ सोशल मीडिया इस तरह की हरकत कर रहे हैं जो कहीं से उचित नहीं है ।वहीं केंद्रीय सचिव संतोष रजवार ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ मौजूद था ।
सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों को बताने का काम किया था। लेकिन मेरे जाने के बाद जो बातें विधायक ने कहीं उसको तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। मैं झामुमो का सच्चा सिपाही हूँ।







