जामताड़ा पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, APK फाइल से कर रहे थे ठगी
रिपोर्ट: शेख शमीम, जामताड़ा
जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों की पहचान आरिफ अंसारी, प्रहलाद दास और अजय दास के रूप में हुई है। ये तीनों नारायणपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
APK फाइल से करते थे साइबर ठगी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये अपराधी एक्सिस बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर लोगों को कॉल करते थे। फिर उनके मोबाइल पर एक APK फाइल भेजते थे, जिसे डाउनलोड करने के बाद वे पीड़ित के मोबाइल से बैंक की गोपनीय जानकारी निकाल लेते थे।
इस जानकारी का इस्तेमाल कर आरोपी बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे निकालते थे।
चार राज्यों में फैला था ठगी का नेटवर्क
पुलिस के अनुसार, इनका ठगी नेटवर्क मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में फैला हुआ था। ये शातिर ठग विभिन्न राज्यों के लोगों को निशाना बना रहे थे।
जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस उनके पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
जामताड़ा – साइबर ठगी का गढ़
गौरतलब है कि जामताड़ा को पहले से ही देश में साइबर अपराध का गढ़ माना जाता रहा है। यहां से संचालित कई गिरोह सालों से देशभर में बैंक धोखाधड़ी जैसे मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।