चास में पुलिस की पीसीआर वैन ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत
बोकारो, 08 मई 2025: चास थाना क्षेत्र के पुराना नगर निगम कार्यालय के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया जब चास थाना की 14 नंबर पीसीआर वैन ने तेज रफ्तार में बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बाकी दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीसीआर वैन आईटीआई मोड़ से धर्मशाला मोड़ की ओर जा रही थी। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद पीसीआर वैन में सवार पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए, और घायलों को तड़पता छोड़ दिया। इससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
लोगों ने मांग की कि फरार पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस घटना ने पुलिस की जवाबदेही और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।