गम्हरिया गांव हादसे के पीड़ितों से मिले प्रशासनिक अधिकारी, मुआवजा प्रक्रिया शुरू
बोकारो : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर गुरुवार को चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन की टीम ने गम्हरिया गांव पहुंचकर पोखर डूबने की दुखद घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी रवि आनंद, एवं कार्यपालक दंडाधिकारी जया कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए शांति देवी के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाले मुआवजा संबंधी जानकारी दी और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक भी शोक-संतप्त परिवार से मिले और दुख की इस घड़ी में उन्हें ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
साथ ही जिला परिषद सदस्य आलोका देवी, प्रखंड प्रमुख निवारन सिंह चौधरी, उप प्रमुख पदमा देवी, एवं पंचायती प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
घटना की पृष्ठभूमि
मंगलवार को गम्हरिया गांव के निवासी दिनेश दास की पत्नी ज्योत्सना देवी, उनकी दो बेटियाँ निशा और तनुश्री, तथा एक पड़ोसी महिला शांति देवी की गांव के पोखरिया तालाब में नहाते और कपड़ा धोते समय डूबने से मौत हो गई थी। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।