बोकारो न्यूज़ | खनन विभाग कार्रवाई | अवैध बालू उत्खनन
बोकारो जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। यह छापेमारी उपायुक्त विजया जाधव के स्पष्ट निर्देश पर शनिवार को दांतू-खेतको मार्ग पर की गई।
कार्रवाई के दौरान सोनहर के समीप अवैध रूप से बालू खनन कर उसे प्रेषण करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जब्त ट्रैक्टर को विधिवत रूप से पेटरवार थाना को सौंप दिया गया, जहां इसके संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
🛑 खेतको-जारंगडीह पुल का भी किया गया निरीक्षण
इसी अभियान के तहत खेतको-जारंगडीह पुल का भी निरीक्षण किया गया। अवैध खनन के मार्गों और गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया, ताकि भविष्य में बालू के अवैध प्रेषण को रोका जा सके।