- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROकाफी संख्या में आमजनों ने कराया आधार का निबंधन और अपडेट, 17...

काफी संख्या में आमजनों ने कराया आधार का निबंधन और अपडेट, 17 मई तक चलेगा विशेष शिविर

spot_img

काफी संख्या में आमजनों ने कराया आधार का निबंधन और अपडेट, 17 मई तक चलेगा विशेष शिविर

बोकारो, 8 मई 2025: उपायुक्त  विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों, बैंक शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालयों में आधार पंजीकरण और अपडेट हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 17 मई 2025 तक लगातार जारी रहेगा।

इस विशेष शिविर में आमजनों की अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है। लोग नया आधार पंजीकरण कराने के साथ-साथ नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित अन्य विवरणों को अपडेट भी करवा रहे हैं। अब तक 335 नए आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि 2251 लोगों ने अपने आधार में संशोधन कराया है।

शिविर की निगरानी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल अधिकारी (सीओ) द्वारा की जा रही है। यूआईडीएआई के जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ) ने भी कई पंजीकरण केंद्रों का निरीक्षण कर बेहतर संचालन के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते इन शिविरों का लाभ उठाकर अपने आधार कार्ड को बनवाएं या अपडेट करवाएं, ताकि उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न हो।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img