बोकारो : हल्की बारिश में ही बोकारो स्टील के सेक्टर 12 स्थित आवासीय परिसर का सीढ़ी का बालकनी आज भरभरा कर गिर गया। जिस कारण इस आवासीय परिसर में आवास संख्या 2140 से 2152 में रहने वाले परिवार के लोग ऊपर ही फंस गए।हालांकि इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े……. 1932 खतियान के लिए, 60-40 नियोजन नीति को रद्द करने एवं निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत लोगो को रोजगार देना होगा – टाईगर जयराम
