#Bokaro : चार सौ बीसी मामले में शामेदीन उर्फ बेलाल गिरफ्तार, गया #जेल
बोकारो: अमानत में खयानत यानी 420 के एक संगीन मामले में #Bokaro पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी शामेदीन उर्फ कल्लू उर्फ बेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर करीब 17 लाख रुपये मूल्य के सामान को तय गंतव्य तक न पहुंचाकर गबन करने और फरार हो जाने का आरोप है।
मामला #Dhanbad के बरवाअड्डा निवासी संतोष महतो की ओर से 28 जुलाई 2023 को दर्ज कांड संख्या 180/23 से जुड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बियाडा स्थित शिवप्रिया इस्पात उद्योग से ₹16,61,537 मूल्य का माल कृष्णा स्टील ट्रेडिंग कंपनी, इंडस्ट्रियल एरिया, भिवाड़ी, राजस्थान भेजा जाना था। यह माल शामेदीन के माध्यम से ट्रक में लोड कराया गया।
माल उठाते समय आरोपी ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ट्रक की जानकारी और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। माल लेकर वह रवाना हुआ, लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंचा। बाद में माल को कहीं और बेचकर मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
लगातार जांच और महीनों की मेहनत के बाद #Balidih पुलिस ने ट्रक को #Jharkhand के चाईबासा स्थित झींकपानी थाना क्षेत्र से बरामद किया। वहीं आरोपी को #Haryana के नूह जिला, थाना बिछौर के गांव सिंगार से ट्रेस किया गया। बाद में #Rajasthan के डींग थाना क्षेत्र, जुड़हेरा से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बोकारो पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिसने महीनों पुराने एक धोखाधड़ी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
#CrimeNews #JharkhandPolice #BokaroUpdate #FraudCase #420Case #Jail #JharkhandNews #BalidihPolic