बोकारो। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने गलत तरीके से पेटरवार निवासी तेनुघाट के अधिवक्ता छतरु महतो को जमीनी बिवाद मे गलत तरीके से एस सी एस टी थाना दवारा जेल भेजने की करवाई की निंदा की है। वही बोकारो के दो अधिवक्ता राजू रंजन कुमार एवम ज्योति कुमारी को गलत तरीके से चास थाना दवारा राजनीतिक दवाब मे केस करने की निंदा की है. इंडियन एसोशिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बोकारो जिला प्रशासन एवम बोकारो पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की गहन पूर्वक जांच की मांग की है साथ साथ दोषी लोगो पर कारवाई की मांग की है. गलत तरीके से बोकारो के अधिवक्ता को इसी तरह फंसाया जायेगा तो इसके लिए अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.
You tube पर सिटी हलचल न्यूज़ की विभिन्न खबरें देखने के लिए क्लिक करें।
इस घटना की निंदा करने वालों मे अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, अतुल कुमार, निखिल कुमार डे, सुभाषचंद्र नायक, रितेश जयसवाल, विकास कुमार, दीपिका सिंह, वंशिका सहाय, मुनमुन कुमारी, संजीत कुमार सिंह,सोमनाथ शेखर, राज श्री, संजीव ओझा, बिनोद कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद शर्मा,मो. हसनैन आलम, शंकर दे, संजय कुमार प्रसाद, फटिक चंद्र सिंह, रंजन कुमार मिश्रा, कमल कुमार सिन्हा, रीना कुमारी, दीप्ति सिंह,सुकमती हेसा, बबिता कुमारी, सुनील चांडक, धनजी चौधरी, विभा कुमारी, ज्योति प्रकाश चौधरी, बिभू चट्टोपाध्याय, रामावती कुमारी, विकाश प्रजापति, कौशल किशोर, अखिलेश कुमार, इंद्रनील चटर्जी, अंकित ओझा, राणा प्रताप , विष्णु चरण महाराज, धुर्वेश्वर मंडल, अशोक कुमार पांडेय, संदीप पूर्ती, राणा प्रताप शर्मा, हिमांशु शेखर, बिष्णु प्रसाद नायक, प्रीति श्रीवास्तव, कमल कुमार सिन्हा, राकेश ओझा, गोविंद नारायण सिंह, मिथलेश कुमार, अशोक कुमार यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।