- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeCRIMEलापुड़ू पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, दो आरोपी हथियार और...

लापुड़ू पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, दो आरोपी हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार; बड़ी वारदात होने से पहले ही योजना नाकाम।

spot_img

लापुड़ू थाना पुलिस ने हथियारबंद आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की घटना टली

लापुड़ू, 28 नवंबर 2025: लापुड़ू थाना क्षेत्र में पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बाइक और स्कूटी पर सवार होकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को 27 नवंबर 2025 की रात करीब 11:45 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति बैलूडांगर इलाके में हथियार के साथ घूम रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना लापुड़ू पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान टीम को उनके पास से एक अवैध देसी कट्टा, एक मॉडिफाइड बाइक, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी

रमेश लाल ऊर्फ कमलेश, उम्र 25, निवासी– पंडु लाल पारा, हरदीपखुरी थाना लापुड़ू, विनोद गंडु ऊर्फ, उम्र 37, निवासी– दुर्गामाहेश, थाना गुमगुमाल, जिला गुड़ी, राहुल गंडु, उम्र 25, निवासी– दुर्गामाहेश, थाना गुमगुमाल, जिला गुड़ी

(छापेमारी में इन तीन नामों का उल्लेख है, जिनमें से दो व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।)

 

आपराधिक इतिहास

विनोद गंडु

नामकुम थाना कांड सं. 167/2009 – धारा 392

गुप्ती थाना कांड सं. 104/09

गुप्ती थाना कांड सं. 110/09

कर्रा थाना Gr 306/09 – धारा 392/411

कर्रा थाना Gr 220/09 – धारा 392

लापुड़ू थाना कांड सं. 37/19 – धारा 302/34

रमेश लाल ऊर्फ कमलेश

कर्रा थाना कांड सं. 43/20 – धारा 379/411/34 तथा Public Property Damage Act 1934

गुप्ती थाना कांड सं. 94/20 – धारा 379

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी क्षेत्र में कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं और इनकी गिरफ्तारी से संभावित लूट की वारदात टल गई।

छापेमारी टीम

गणेश कुमार, थाना प्रभारी लापुड़ू

पूर्णोत्तम राजवंश कुमार महतो, लापुड़ू थाना

संजीव कुमार हेसराम, लापुड़ू थाना

थाना सशस्त्र बल

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लापुड़ू थाना कांड सं. 29/25 के तहत धारा 25(1)-b(a)/26/35 आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img