March 29, 2023
City Hulchul
जीवन शैलीज्योतिषटेक्नोलॉजीताजा खबरदेश-विदेशधर्म-आस्थामनोरंजनविशेष कहानीशिक्षास्पोर्ट्सस्वास्थ्य

25 गायों के लिए आधी रात खुला द्वारकाधीश: मालिक ने लंपी ठीक होने की मन्नत मांगी थी

द्वारकाएक दिन पहले

ये गाएं अपने मालिक के साथ 450 किमी की पैदल यात्रा कर कच्छ से बुधवार शाम को द्वारका पहुंची थीं।

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी ‘द्वारका’ के इतिहास में शायद ये पहला मौका है, जब द्वारकाधीश मंदिर के दरवाजे आधी रात को खोले गए। जी हां, बुधवार की रात यहां कुछ ऐसा ही हुआ। मंदिर के पट किसी VIP के लिए नहीं, बल्कि 25 गायों के लिए खोले गए। ये गायें अपने मालिक के साथ 450 किमी की पैदल यात्रा कर कच्छ से द्वारका पहुंची थीं।

पहले जानते हैं, ऐसा क्यों हुआदरअसल, कच्छ में रहने वाले महादेव देसाई की गोशाला की 25 गायें करीब दो महीने पहले लंपी वायरस से ग्रस्त हो गई थीं। इस दौरान पूरे सौराष्ट्र में लंपी वायरस से गायों के मरने का सिलसिला जारी था। इसी बीच महादेव ने भगवान द्वारकाधीश से मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी गायें ठीक हो गईं तो वे इन गायों के साथ आपके दर्शन करने जाएंगे।

मंदिर में दर्शन का वीडियो

अब परिक्रमा और प्रसाद ग्रहण करती गायों की 3 फोटोज

बुधवार की रात 12 बजे गायें मंदिर में पहुंचीं।

बुधवार की रात 12 बजे गायें मंदिर में पहुंचीं।

गायों ने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के बाद मंदिर की परिक्रमा की।

गायों ने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के बाद मंदिर की परिक्रमा की।

दर्शन के बाद गायों ने द्वारकाधीश का प्रसाद ग्रहण किया।

दर्शन के बाद गायों ने द्वारकाधीश का प्रसाद ग्रहण किया।

लोगों को परेशानी न हो इसलिए आधी रात को खोला गया मंदिरमंदिर प्रशासन के लिए सबसे बड़ी समस्या गायों की मंदिर में एंट्री को लेकर ही थी, क्योंकि यहां दिन भर हजारों भक्तों की भीड़ रहती है। ऐसे में गायों के पहुंचने से मंदिर की व्यवस्था बिगड़ जाती। इसलिए तय किया गया कि मंदिर आधी रात को खोला जाए। ऐसा भी सोचा गया कि भगवान श्रीकृष्ण तो गायों के ही भक्त थे, तो वे रात में भी इन्हें दर्शन दे सकते हैं। इस तरह रात के 12 बजे के बाद मंदिर के दरवाजे खोले गए।

द्वारका पहुंचकर गायों ने सबसे पहले भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद मंदिर की परिक्रमा भी की। इस समय भी मंदिर परिसर में कई लोग गायों के स्वागत के लिए मौजूद थे। मंदिर के पुजारियों ने भगवान के प्रसाद के अलावा इनके लिए चारे और पानी की भी व्यवस्था की थी।

करीब दो घंटे के विश्राम के बाद सभी गायें मंदिर से रवाना हुईं ।

करीब दो घंटे के विश्राम के बाद सभी गायें मंदिर से रवाना हुईं ।

ठीक हो गईं गायें, दूसरी गायों में भी नहीं फैला वायरसमहादेव बताते हैं, ‘भगवान द्वारकाधीश पर सब कुछ छोड़कर मैं गायों के इलाज में लग गया। कुछ दिन बाद ही गायें ठीक होने लगीं। करीब 20 दिन बाद सभी 25 गायें पूरी तरह स्वस्थ हो गईं। इतना ही नहीं, गोशाला की दूसरी गायों में भी लंपी वायरस का संक्रमण नहीं फैला। इनके पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के बाद मैं इन्हें लेकर पैदल ही कच्छ से द्वारका के लिए रवाना हो गया।’

लंपी वायरस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

लंपी वायरस का प्रकाेप 87 गांवों में फैला, 252 पशु चपेट में आए

पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब अधिकांश गांवाें के पशुओं में वायरस के लक्षण सामने आए हैं। एहतियात के तौर पर कलेक्टर ने धारा 144 लागू करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार जिले में समस्त पशु बाजार में क्रय- विक्रय प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही पशुओं का परिवहन नहीं कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें….

लंपी वायरस अब 62 गांव में फैला, वैक्सीन भी खत्म

लंपी वायरस का राेग जिले में बढ़ता ही जा रहा है, इससे प्रभावित गांव की संख्या 62 हाे गई है, वहीं 144 करीब मवेशी भी इससे पीड़ित बताए गए हैं। खास बात यह है कि जब लंपी का वायरस बढ़ता जा रहा है, तब जिले में लंपी वायरस के लिए उपलब्ध कराई गई 5 हजार वैक्सीन खत्म हाे गई है और जिले में अब इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…

जिले की कई पंचायतों में लंपी वायरस से सैकड़ों मवेशी बीमार

लंपी वायरस धीरे-धीरे बिहार राज्य के शेखपुरा जिला में भी फैल चूका है। जिससे पीड़ित होकर जिले के हजारों गोवंश बीमार हो चुकी हैं तो कई दर्जन मवेशी मौत की आगोश में चले गए है। मजबूर किसान बेबस निगाहों से अपने मवेशियों को तड़पते देख रहा है, लेकिन कुछ कर नहीं पा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related posts

PM मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश: रैली स्थल के पास ड्रोन उड़ता देख मचा हड़कंप, तीन स्थानीय लड़के गिरफ्तार

cradmin

गुजरात चुनाव 2022: भाजपा 16 में से 11 सीटों पर लीड और 5 पर प्रति‌‌‌ष्ठा बचाने के लिए लगा रही जोर

cradmin

मोरबी घटना पर राहुल ने बीजेपी को घेरा: राजकोट में बोले- बीजेपी ने अपने लोगों को बचाने की कोशिश की

cradmin

Leave a Comment