Hindi NewsLocalGujaratFor The First Time In The Country, 5 G Service Started In 33 Districts Of Gujarat From Today.
अहमदाबाद6 घंटे पहले
कॉपी लिंक
यूजर्स को 1Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।
रिलायंस ग्रुप की जन्मस्थली गुजरात, Jio TRU पाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। आज से 25 नवंबर यानी गुजरात के सभी 33 जिलों में 5G शुरू हो गया है। इस ‘Jio वेलकम ऑफर’ के साथ यूजर्स को 1Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। Jio हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री 4.0 और IoT क्षेत्रों में एक सच्ची 5G-संचालित सीरीज से शुरुआत करेगा।
5G के लिए देश का पहला राज्य बना गुजरातरिलायंस का गुजरात में खास स्थान है। जैसा कि रिलायंस ने घोषणा की है, यह 5G स्पीड गुजरात और उसके लोगों को समर्पित है। अब, राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में से 100% में Jio True 5G कवरेज होगा।
यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगायूजर्स को इसके साथ ही वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5G सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी डिटेल्ड 5G सर्विस लॉन्च करेगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, कौशल विकास, छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों, IoT, स्मार्ट होम और गेमिंग जैसे क्षेत्रों को यह पूरी तरह बदल कर रख देगा और 140 करोड़ भारतीयों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। ट्रू-5G सर्विस के बीटा ट्रायल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए JIO.COM & MYJIO APP पर जा सकते हैं।
Jio ट्रू 5G की 3 बड़ी खासियतेंयह स्टैंड-अलोन नेटवर्क है यानी इस एडवांस 5G नेटवर्क का 4G नेटवर्क से कोई लेना-देना नही है। जबकि अन्य ऑपरेटर 4G-बेस्ड नेटवर्क लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं। इसका सीधा फायदा जियो के True 5G को मिलेगा। इसमें लो लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे शानदार फीचर्स हैं।
स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज, 5जी स्पेक्ट्रम बैंड का सबसे बड़ा और सबसे उपयुक्त मिश्रण है, जो जियो ट्रू 5G को अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले बढ़त दिलाता है। दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम रखने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है। इससे अच्छी इनडोर कवरेज मिलती है। यूरोप, अमेरिका और यूके में इस बैंड को 5जी के लिए प्रीमियम बैंड माना जाता है।
कैरियर एग्रीगेशनकैरियर एग्रीगेशन नाम की एडवांस टेक्नोलॉजी 5G की अलग-अलग फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत “डेटा हाईवे” बनाती है। जो यूजर्स के लिए कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और किफायत का एक शानदार पैकेज है।
खबरें और भी हैं…