March 29, 2023
City Hulchul
जीवन शैलीज्योतिषटेक्नोलॉजीताजा खबरदेश-विदेशधर्म-आस्थामनोरंजनविशेष कहानीशिक्षास्पोर्ट्सस्वास्थ्य

पकड़े गए 75 लाख तो भागे नेताजी!: बीजेपी का दावा- भाग रहा शख्स गुजरात कांग्रेस का सेक्रेटरी, कांग्रेस ने नकारा

Hindi NewsLocalGujaratGujarat Bjp Claims Congress Leader Started Running Away As Soon As Rs 75 Lakh Was Recovered From His Car

सूरत2 घंटे पहले

कॉपी लिंकस्टेटिक सर्विलांस टीम ने बुधवार को जब्त किए थे कार से 75 लाख रुपए। - Dainik Bhaskar

स्टेटिक सर्विलांस टीम ने बुधवार को जब्त किए थे कार से 75 लाख रुपए।

सूरत में एक कार से 75 लाख रुपए नकदी जब्त करने के मामले में रोजाना कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं। इसी मामले में अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक शख्स पीछे देखकर भागते हुए नजर आ रहा है। बीजेपी का दावा है कि ये गुजरात कांग्रेस के सेक्रेटरी संदीप नाहर हैं। हालांकि, कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए फुटेज में दिख रहे शख्स के संदीप नाहर होने से इंकार किया है।

क्या है मामलास्टेटिक सर्विलांस टीम ने बीते बुधवार की शाम सूरत के महिधरपुरा से गुजर रही एक कार से कैश 75 लाख रुपए जब्त किए थे। कार में तीन शख्स सवार थे, जिनमें से एक भाग निकला था, जबकि दो को हिरासत में ले लियागया था। जिन दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, उनके नाम उदय गुर्जर और मोहम्मद फैज हैं। उदय गुर्जर मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। वहीं, मोहम्मद फैद सूरत के नांदेर इलाके में रहता है। दोनों ने ये पैसे राजस्थान के एक बिजनेसमैन के होने का दावा किया है। मामले की एसआईटी, ईडी और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।

गुरुवार को सामने आया सीसीटीवी फुटेज।

गुरुवार को सामने आया सीसीटीवी फुटेज।

बीजेपी का दावाकार से भागने वाला शख्स संदीप नाहर थाअगले दिन जब मामला मीडिया के जरिए सामने आया तो गुजरात बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा। क्योंकि, हिरासत में लिया गया उदय गुर्जर सीधे तौर पर कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। उसकी राजस्थान के सीएम के साथ ली गई फोटो भी सामने आई है। इस फोटो को खुद उदय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हालांकि, कांग्रेस ने उसके कांग्रेसी कार्यकर्ता होने से इंकार किया है।

कांग्रेसी नेताओं के साथ उदय गुर्जर।

कांग्रेसी नेताओं के साथ उदय गुर्जर।

1 और 5 दिसंबर को होगा मतदानराज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।

गुजरात में 24 सालों से है बीजेपी की सत्ता पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है। यहां हर चुनाव बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही रही है। लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। इससे समीकरण बदलने के आसार भी हैं। पंजाब चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सूरत में UP CM का रोड शो: योगी के स्वागत के लिए जगह-जगह रखे गए थे बुलडोजर, लग गया लंबा जाम

cradmin

सूरत के कॉलेज में लव-जिहाद को लेकर मारपीट, VIDEO: VHP कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम स्टूडेंट्स को कैंपस में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

cradmin

नयनाबा ने चुनाव आयोग से की भाभी रीवाबा की शिकायत: आरोप- बच्चों से करवा रहीं चुनाव प्रचार

cradmin

Leave a Comment